समस्तीपुर मंडल कारा में महिलाओं ने भाइयों को बांधी राखी:बहनें बोलीं- भाई को झूठे केस में फंसाया; रंगबिरंगी राखी, मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंची महिलाएं

समस्तीपुर मंडल कारा में महिलाओं ने भाइयों को बांधी राखी:बहनें बोलीं- भाई को झूठे केस में फंसाया; रंगबिरंगी राखी, मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंची महिलाएं

समस्तीपुर में रक्षाबंधन के मौके पर मंडल कारा प्रशासन ने बंदी भाइयों के लिए विशेष व्यवस्था की। जेल प्रशासन ने बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं दी। व्यवस्था के तहत बहनों को राखी और मिठाई ले जाने की अनुमति दी गई। मुजफ्फरपुर से आई बीना देवी ने बताया कि उनके भाई सिंटू कुमार 10 दिनों से मारपीट मामले में मंडल कारा में बंद हैं। आज उन्होंने अपने भाई को राखी बांधी। वारिसनगर थाना इलाके से आई ममता कुमारी ने बताया कि उनका भाई दीपक पंडित पिछले 10 सालों से जेल में बंद है। उनकी एक बेटी है, जिसका भरण-पोषण दादा-दादी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले वह भाई को आमने-सामने बैठाकर तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर राखी बांधती थीं। आज जेल में सिर्फ कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को बरकरार रखा है। बहन बोली- मेरे भाई को गोलीकांड में फंसाया गया है हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा गांव से आई अनुराधा कुमारी ने जेल के अंदर अपने भाई को राखी बांधने के बाद बाहर आकर रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि उनके भाई को गोली कांड में फंसाया गया है और वह पिछले 3 महीने से जेल में बंद हैं। भाई से विवाद के मामले में दो महीने से भाई जेल में बंद है बेगूसराय जिला से आई अनीता देवी ने बताई कि उनके भाई भी विगत दो महीना से पति-पत्नी के विवाद को लेकर जेल में बंद है। वह भी अपने भाई को जेल में राखी बांधकर भाई बहन के इस त्यौहार को बरकरार रखा है। जेल सुपरिंटेंडेंट प्रशांत कुमार ओझा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक सभी बहनों के लिए राखी एवं मिठाई जेल के अंदर ले जाने को लेकर परमिशन दिया गया है। आज जो भी बहने अपने भाई को राखी बांधने के लिए आएगी उसे मायूस नहीं किया जाएगा। उनके भाई को राखी बंधवा दिया जाएगा। आंकड़े के अनुसार, लगभग 200 के आसपास ऑनलाइन आवेदन हुआ एवं ऑफलाइन 100 के आसपास बहने आकर अपने भाई को राखी बांधी है। रक्षाबंधन को लेकर जेल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *