प्रयागराज में गंगा-यमुना डेंजर लेवल से ऊपर बह रही हैं। पानी रिहायशी इलाकों में दाखिल हो चुका है। एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, 2500 गांव बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। यहां रहने वाली 15 लाख की आबादी को अब नाव का ही सहारा है। बाढ़ की वजह से 7 अगस्त तक स्कूल बंद किए गए हैं। डिप्टी सीएम समेत अन्य जनप्रतिनिधि दौरा कर राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। तीन लाख के करीब प्रतियोगी छात्र पलायन कर गए हैं। गंगापार और यमुनापार के 2500 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इनका संपर्क शहर से टूट रहा है। बिजली उपकेंद्र पानी में डूब गए। 33 हजार लाइन के पोल, खंभे पानी में डूबे हैं, ऐसे में 200 गांवों की बिजली गुल है। शहर की 10 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है। ऐसे में शहर और गांव से लोगों को पलायन करना पड़ रहा है। प्रयागराज में बाढ़ के हालात को और करीब से ऊपर वीडियो पर क्लिक करके देखिए।
प्रयागराज में बाढ़ का ड्रोन VIDEO:गंगा-यमुना उफान पर, 2500 गांव डूबे, 15 लाख की आबादी पानी से घिरी
