जमीन विवाद में पहले धारदार हथियार से हमला, फिर वृद्ध के सिर में मार दी गोली

जमीन विवाद में पहले धारदार हथियार से हमला, फिर वृद्ध के सिर में मार दी गोली

दीपक कुमार/ Bihar Crime: बांका जिले के सुईया थाना इलाके के धनुवसार पंचायत के अबरखा के पास शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे जमीन विवाद व पुरानी रंजिश में अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला व गोली मारकर एक वृद्ध की हत्या कर दी. मृतक की पहचान अबरखा गांव निवासी द्वारिका यादव (60) के रूप में हुई है.

पूर्व मुखिया सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पूर्व मुखिया समेत आठ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने पूर्व मुखिया सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने अबरखा गांव के समीप ही कटोरिया सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया.

पूर्व मुखिया सहित आठ नामजद

हालांकि सूचना पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सूईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, आनंदपुर थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया. मृतक द्वारिका यादव के पुत्र ने पुलिस को दिए बयान में पूर्व मुखिया सहित आठ नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

घटना में आठ आरोपी शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारिका यादव शनिवार की रात श्रावणी मेला में अबरखा गांव में अपने दो बेटों के साथ मौजूद थे. रात करीब डेढ़ बजे एक बेटा शौचालय गया था, जबकि द्वारिका एक बेटे के साथ बातचीत कर रहा था. इसी बीच हथियार से लैस आठ लोग वहां पहुंचे और बेटे के साथ मारपीट कर द्वारिका यादव को उठाकर शौचालय के पीछे ले गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जहां उसके शरीर पर धारदार चाकुओं से कई प्रहार किया. फिर एक गोली उसके सिर में मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही द्वारिका यादव की मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर दोनों बेटे सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी में दीपोत्सव का आयोजन: 5100 दीपों से जगमग होगा सीताकुंड, घर-घर से…

The post जमीन विवाद में पहले धारदार हथियार से हमला, फिर वृद्ध के सिर में मार दी गोली appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *