कौआकोल प्रखंड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा परिसर स्थित राजेंद्र भवन में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र और ग्राम निर्माण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण किसानों के बीच दिखाया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का हस्तांतरण किया। मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी अजित प्रकाश ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने भी किसानों के साथ खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस अवसर पर केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. जयवंत कुमार सिंह, रविकांत चौबे, रौशन कुमार, शशांक शेखर सिंह, अंगद कुमार, सुमिताप रंजन, सलोनी कुमारी, अनिल कुमार, पिंटू पासवान और श्रवण रविदास उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया। सभी किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्यान से सुना और कृषि विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारियों का लाभ उठाया।
सोखोदेवरा जेपी आश्रम में किसानों ने देखा पीएम का प्रसारण:पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, अन्नदाताओं ने जताया आभार
