गुरुग्राम में तीन स्थानों पर ईडी के छापे, रामप्रस्था समूह के दो प्रमोटर गिरफ्तार

गुरुग्राम में तीन स्थानों पर ईडी के छापे, रामप्रस्था समूह के दो प्रमोटर गिरफ्तार

oplus_131072

ईडी के अधिकारियों की टीमों ने दिल्ली और गुरुग्राम में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रामप्रस्था ग्रुप के निदेशक एवं प्रमोटर संदीप यादव और अरविंद वालिया को गिरफ्तार किया गया। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि आरपीडीपीएल ने अपने प्रोजेक्ट एज, प्रोजेक्ट स्काईज, प्रोजेक्ट राइज और रामप्रस्थ सिटी प्लॉटेड कॉलोनी प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2008 से 2011 के बीच दो हजार से अधिक घर खरीदारों से लगभग 1,100 करोड़ रुपये एकत्र किए। इन प्रोजेक्ट में गुरुग्राम के सेक्टर-37डी, सेक्टर-92 और सेक्टर-95 शामिल हैं। करीब पंद्रह साल बीत जाने के बाद भी कंपनी ने घर खरीदारों को फ्लैट/प्लॉट का कब्जा नहीं दिया है।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि घर खरीदारों से एकत्रित पैसे का उपयोग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की बजाय कंपनी के प्रमोटरर्स ने अपने समूह की अन्य कंपनियों में जमीन खरीदने या अन्य निवेशों के लिए डायवर्ट किया। बता दें कि ईडी ने इसी माह 11 जुलाई 2025 को आरपीडीपीएल और इसकी सहयोगी कंपनियों की 681.54 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *