अबुआ आवास योजना के तहत 14 लाभुकों ने किया गृह प्रवेश

अबुआ आवास योजना के तहत 14 लाभुकों ने किया गृह प्रवेश

विधायक समीर मोहंती ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक क्रांतिकारी पहल है, जो समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग को गरिमामयी जीवन देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली, मंइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹1000 की सहायता, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, फुलो-झानो आशीर्वाद योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका उद्देश्य आम जनता का जीवन स्तर सुधारना है।

कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 14 लाभुकों को चाबी और उपहार भेंट किए गए। डीडीसी नागेंद्र पासवान ने लाभुकों को निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण कार्य पूरा करने की सलाह दी और कहा कि सरकार आवास के साथ हर घर नल योजना, शौचालय, बिजली और गैस जैसी सुविधाएं भी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में अबुआ आवास योजना के तहत लगभग 4000 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर बीडीओ आरती मुंडा, प्रखंड प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय, मुखिया जादुनाथ हेंब्रम, मंजू टुडू, शिवचरण हांसदा, दानगी सोरेन, पुलमनी मुर्मू, हिरामनी हांसदा, जिला आवास कोऑर्डिनेटर सुमन मिश्रा, रिंकू कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *