झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) अब विशिष्ट और तकनीकी योग्यता वाले पदों के लिए भी दो चरणों में परीक्षा लेगा। कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। पूर्व में सिर्फ सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह नियम बनाया गया था। कैबिनेट ने पुनाशी जलाशय परियोजना के लिए 1891 करोड़ 67 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी। मंत्रिपरिषद ने राज्य के 35 बांधों के लिए 238 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी। यह राशि बांध पुनर्वास सुधार परियोजना के फेज वन और फेज टू के लिए दी गई है। इसमें 70 प्रतिशत राशि वल्र्ड बैंक देगा, जबकि 30 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। वहीं, वर्षों से अस्पतालों से गायब रह रहे पांच डाक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें डॉ. फरहाना, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. भावना, डॉ. इंद्रनाथ प्रसाद और डॉ. रिंकू सिंह शामिल हैं। इसके अलावा वाणिज्य कर विभाग के प्रस्ताव पर पांच कर्मियों के सेवा नियमितीकरण और वित्तीय लाभ देने की स्वीकृति दी गई। इन कर्मियों में नवल किशोर सिंह, जेम्स दानियल टोप्पो, ललिता लकड़ा, निजय सिन्हा और गुलाम अंसारी शामिल हैं। वर्षों से अस्पताल से गायब पांच डॉक्टरों की बर्खास्तगी पर मुहर कई संचरण लाइन और सब स्टेशनों को स्वीकृति बिजली आपूर्ति मातबूत करने के लिए कई संचरण लाइन और सब स्टेशन निर्माण को मंजूरी मिली। आईटीआई मोड़, चास में ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण के लिए 74 करोड़ 95 लाख रुपए, बलियापुर-मैथन संचरण लक्ष्न के लिए 174.36 करोड़, बलियापुर-सिंदरी संचरण लाइन के लिए 67.59 करोड़, बिनोद बिहारी चौक धनबाद में गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन के लिए 113.34 करोड़, चंदनकियारी-गोविंदपुर लाइन के लिए 77.66 करोड़, गोविंदपुर-टीटीपीएस लाइन के लिए 173.19 करोड़, मैथन में सब स्टेशन के लिए 172.88 करोड़, मैधन टुंडी लाइन के लिए 126. 15 करोड़, सिंदरी हर्ल सब स्टेशन के लिए 74.95 करोड़ स्वीकृति दी गई। पतरातू पावर प्लांट के संचरण लइन के लिए 1871.02 करोड़ की स्वीकृति दी गई। शिबू सोरेन का आवास रूपी सोरेन को आवंटित कैबिनेट ने रांची के मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन का आवास उनकी पानी रूपी सोरेन को आवंटित कर दिया। यह आवास उनके पास आजीवन रहेगा। कैबिनेट ने एक सुर में इस प्रस्ताव का स्वीकार कर लिया। दैनिक भास्कर ने पहले ही बता दिया था कि यह आवास रूपी सोरेन के नाम आजीवन के लिए आवंटित होगा। मुंबई के नवीनगर में झारखंड भवन के लिए 69.28 करोड़ रुपए मंजूर मुंबई के नवीनगर में प्रस्तावित झारखंड भवन के लिए 169 करोड़ 28 लाख 76 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई। धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 50 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थान और भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई। वहीं पीवीजीटी बहुल क्षेत्रों में 109 आंगनबाड़ी की स्थापना और भवन निर्माण होगा। मृत अंतरराष्ट्रीय प्रवासी का शव लाने के लिए सहायता कोष के गठन की स्वीकृति मृत अंतरराष्ट्रीय प्रवासी के पार्थिव शरीर को लाने को सहायता कोष गठित करने को मंजूरी दी गई है। इसमें 50 लाख रुपए रहेंगे। प्राकृतिक आपदा/दुर्घटना/ असामयिक मृत्यु की स्थिति में मृत अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास स्थान लाने, उसे आर्थिक सहायता देने के लिए यह प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। उच्च शिक्षा के लिए अब 25 की जगह 50 छात्रों को भेजा जाएगा विदेश सरकार ने मरांग गीमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत उच्ब शिक्षा के लिए विदेश भेजने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी कर दी है। अब 25 की जगह 50 छात्रों को विदेश भेजा जाएगा। निर्धारित कोटे के अनुरूप अब एसटी के 20, एससी के 10, ओबीसी के 14 और अल्पसंख्यक वर्ग के 14 छात्रों को सरकार विदेश भेजेगी।
पुनाशी जलाशय के लिए 1891 करोड़ 67 लाख रुपए मंजूर:विशिष्ट योग्यता वाले पदों के लिए जेएसएससी दो चरणों में लेगा परीक्षा
