झारखंड में तीन साल बाद फिर से राजकीय पुरस्कार देने का सिलसिला शुरू होगा। रामगढ़ के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और चतरा के मनोज कुमार चौबे राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होंगे। शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को झारखंड शिक्षा परियोजना सभागार में इन्हें 25-25 हजार रुपए, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने तीन शिक्षकों के नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भेजा था। इनमें देवघर के राजकीय मध्य विद्यालय विवेकानंद की श्वेता शर्मा, रामगढ़ मे पीएमश्री अपग्रेडेड हाई स्कूल मनुआ के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और चतरा के अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल दोआरी के मनोज कुमार चौबे के नाम थे। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सिर्फ श्वेता का चयन हुआ। इसके बाद सुरेंद्र और मनोज को राजकीय पुरस्कार देने का फैसला लिया गया। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि पाठ्यक्रम बनाने, गुरुजी ऐप पर कंटेंट बनाने और सतत पेशेवर विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले 127 शिक्षकों को भी इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। जिला और प्रखंड स्तर पर इस बार भी नहीं होगा सम्मान समारोह राज्य में शिक्षक दिवस पर सरकारी स्कूलों के उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर सम्मानित किया जाता था। तीन साल पहले यह कार्यक्रम बंद हो गया। इस बार राज्यस्तरीय कार्यक्रम तो शुरू हुआ, लेकिन जिला और प्रखंड स्तर पर भी नहीं। इसे देखते हुए जिले ने न तो अपने यहां उत्कृष्ट शिक्षकों का पैनल बनाया और न ही किसी शिक्षक ने अपना बायोडाटा जिला शिक्षा कार्यालय में जमा कराया।
शिक्षक दिवस:3 साल बाद अब फिर राजकीय शिक्षक पुरस्कार शुरू, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता और मनोज कुमार चौबे होंगे सम्मानित
