Homeराज्यछत्तीसगढ़गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 4.1 किलो गांजा जब्त

गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 4.1 किलो गांजा जब्त

रायपुर। पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 41,000 रुपए आंकी गई है। 28 दिसंबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक महाराज बंद तालाब शिव चबूतरा के पास गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुरानी बस्ती पुलिस ने रेड कार्रवाई की। मौके पर काले टी-शर्ट और लोवर, एवं नीली शर्ट और जींस पहने दो युवकों को संदिग्ध हालत में पाया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान घनश्याम सेन (22), निवासी अश्वनी नगर, एवं ओम दुबे उर्फ प्रथम दुबे (22), निवासी मोतीलाल नगर कोटा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास सफेद प्लास्टिक के थैलों में रखा गांजा बरामद किया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में की गई। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe