Homeराज्यमध्यप्रदेशदो ट्रकों में सीधी टक्कर, दोनों चालकों की मौके पर ही मौत,...

दो ट्रकों में सीधी टक्कर, दोनों चालकों की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर

कटनी: मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसों में लोगों की असमय मौत हो रही है. ताजा मामला कटनी जिले का है जहां दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक क्लीनर की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल हादसा रीठी थाना अंतर्गत दमोह कटनी मार्ग पर ग्राम बड़गांव बायपास पर हुआ जहां दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गए.

हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दोनों क्लीनर घायल हो गए. घायल क्लीनरों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. ट्रकों के आपस में बुरी तरह फंस जाने के कारण पुलिस को ट्रक के अंदर फंसे घायलों और मृतकों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घटना सुबह करीब 4 बजे की है. हादसे के बाद पुलिस ट्रकों के अंदर फंसे घायलों को निकालने में जुटी हुई थी. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ट्रकों को अलग किया गया।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe