HomeमनोरंजनBigg Boss 18: वीकेंड का वार में सलमान खान ने कशिश कपूर...

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में सलमान खान ने कशिश कपूर की लगाई क्लास

Bigg Boss 18: बिग बॉस लवर्स को वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार रहता है। सलमान खान पूरे सप्ताह में की गई गलतियों के लिए कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हैं। लव एंगल एक ऐसा किस्सा रहा है, जिसका जिक्र कलर्स टीवी के विवादित शो बिग बॉस के सभी सीजन में जरूर होता है। बीबी हाउस में बीते सप्ताह अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर की एक बात पर खूब बवाल मचा।

बिग बॉस 18 के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कशिश कपूर सलमान खान से जुबान लड़ाती नजर आ रही हैं। आइए जान लेते हैं कि सलमान और कशिश के बीच बातचीत आखिर किस मुद्दे पर हुई है।

इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कशिश कपूर के मुद्दे पर बात करेंगे। दरअसल, हाल ही में कशिश और अविनाश के बीच बातचीत हुई थी। उस दौरान अविनाश उनके साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि यह एंगल भी काफी चल सकता है। हालांकि, कशिश ने इस बात को अलग तरीके से उठाया और जिसके कारण पूरे घर में इस बात की खूब चर्चा हुई।

बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान का गुस्सा कशिश कपूर के ऊपर फूट गया है। प्रोमो वीडियो में सलमान कहते हैं कि कशिश एंगल बनाने तुम अविनाश के पास गई थीं। सलमान ने कशिश को कटघरे में बुलाते हुए कहा, जब आप फ्लर्ट करती हैं तो वो फ्लर्टिंग, लेकिन सामने वाला भी वैसा ही करता है तो यह एंगल हो जाता है।

सलमान के सामने कशिश ने कहा, ये आई थीं मेरे पास एंगल बनाने इस बात ने मुझे दुखी किया। इतना सुनते ही सलमान का गुस्सा बढ़ जाता हैं और वह कह देते हैं कि मैडम एंगल बनाने आप ही गई थीं। कशिश ने कह दिया कि सर मैं ये नहीं मानने वाली हूं। सलमान कहते हैं कि आप शुरुआत से इस बात को नाटक की तरह देख रही हैं। सलमान को बीच में रोकते हुए उन्होंने 2 सेकेंड मांगी, लेकिन भाईजान ने उन्हें 1 सेकेंड देने से साफ इनकार कर दिया। अपकमिंग एपिसोड में दोनों के बीच की पूरी बातचीत सुनना दिलचस्प होने वाला है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe