पाकुड़ में भारतीय जनता पार्टी ने सूर्य हांसदा एनकाउंटर केस और रिम्स-2 के नाम पर जमीन अधिग्रहण मामले में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष अमृत पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रथ मेला मैदान से जुलूस निकाला। यह जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए पुराना सदर अस्पताल तक पहुंचा। जिला अध्यक्ष पांडे ने हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा की फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी गई। साथ ही नगड़ी में किसानों की जमीन को रिम्स-2 के नाम पर हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा ने सूर्य हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रदर्शन में प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साहा, अजीत रविदास, पंकज शाह, हिसाबी राय, मिठू भगत, पार्थ रक्षित और धर्मेंद्र त्रिवेदी समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर महेशपुर, हिरणपुर और लिट्टीपाड़ा समेत अन्य प्रखंडों में भी प्रदर्शन हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा ने पाकुड़ में किया प्रदर्शन:सूर्य हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 जमीन विवाद पर उतरे सड़क पर, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
