नेपाल में युवाओं के विरोध की कहानी, VIDEO:सड़कों पर उतरे GEN-Z; 24 घंटे में ओली सरकार का तख्तापलट

नेपाल में युवाओं के विरोध की कहानी, VIDEO:सड़कों पर उतरे GEN-Z; 24 घंटे में ओली सरकार का तख्तापलट

नेपाल में 8 सिंतबर की सुबह आक्रोशित युवाओं ने काठमांडू की सड़कों पर हंगामा किया। प्रदर्शन पिछले 48 घंटे से जारी है। हिंसक झड़पें और आगजनी में अबतक 22 लोग मारे गए हैं और 400 से ज्यादा घायल हैं। हिंसा के बाद हालात इतने बिगड़े कि 24 घंटे के अंदर ही ओली सरकार का तख्तापलट हो गया। पीएम ओली पद से इस्तीफा देकर काठमांडू छोड़कर भाग गए। वहीं, बढ़ते हंगामे को रोकने के लिए सेना ने पूरे देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। नेपाल हिंसा में अबतक क्या हुआ जानने के लिए वीडियो देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *