प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रिक्त पदों पर पदस्थापन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों को 10 सितंबर तक अपने पसंदीदा तीन जिलों का विकल्प ऑनलाइन दर्ज करने का निर्देश दिया है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 35,333 अभ्यर्थियों को विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया गया था। इनमें से केवल 28,686 ने ही योगदान दिया है। बाकी अभ्यर्थियों ने अभी तक विद्यालयों में जॉइनिंग नहीं की है। इन अभ्यर्थियों के लिए विभाग ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विकल्प देने का मौका दिया है। जिले में प्रधान शिक्षक के कुल 679 पद रिक्त हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 284, सामान्य महिला वर्ग के 131 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 72 पद शामिल हैं। शेष पद अन्य आरक्षण कोटे के हैं। जो प्रधान शिक्षक पहले से योगदान कर चुके हैं, वे भी पदस्थापन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 10 सितंबर तक पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करनी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
प्रधान शिक्षक पद के लिए जिले चुनने का आखिरी मौका:शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
