गोरखपुर में CM योगी ने बुधवार को गोरखधाम मंदिर की गोशाला में गो-सेवा की। उन्होंने गोशाला का भ्रमण कर गोवंश का हाल जाना और उन्हें खूब दुलारकर अपने हाथों से गुड़ खिलाया। इसके बाद मोर को भी गुड़ खिलाया। इससे पहले CM ने सुबह गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। सहारनपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, वाहन चोरी करने और खरीदने वाले दो आरोपी अरेस्ट सहारनपुर में पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों में एक शातिर वाहन चोर और दूसरा चोरी की बाइक का खरीदार है। मामला थाना कुतुबशेर के मानकमऊ-नकुड़मार्ग का है। बदमाश की पहचान मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हल्लू के रुप में हुई है। पढें पूरी खबर…. सहारनपुर में पुलिस टीम पर हमला, मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम पर पथराव
सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सुंदलहेड़ी गांव में बीती रात मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। इस हमले में पुलिस की पीआरवी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पीआरवी 0962 में हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, चालक नरेंद्र कुमार और प्रदीप कुमार मौजूद थे। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। वहां, सावन नामक व्यक्ति ने पुलिस से बहस शुरू कर दी। उसने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की कोशिश की और पीआरवी वाहन पर पथराव कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में 3 दरोगा सस्पेंड, ट्रैफिक ड्यूटी पर नहीं मिले आगरा में डीसीपी सिटी ने तीन दरोगाओं विवेक यादव, धर्मेंद्र वर्मा और गौरव तेवतिया को सस्पेंड कर दिया है। जाम की समस्या का कारण जानने के लिए निरीक्षण को निकले डीसीपी सिटी को तीन दारोगा ड्यूटी पर नहीं मिले। जबकि एक दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर ने चौराहों पर एसओ और एसएचओ की ड्यूटी के आदेश दिए थे। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ की अब्दुल्ला रेजीडेंसी पर चला बुलडोजर
मेरठ में हाल ही में चर्चाओं में आई हापुड़ रोड स्थित अब्दुल्ला रेजीडेंसी कॉलोनी पर मंगलवार को आवास विकास परिषद की टीम का बुलडोजर चल गया। कुछ दिन पहले ही ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने ऐसी शिकायत की थी कि इस कॉलोनी में हिंदु समाज के लोगों को प्लॉट नहीं दिए जा रहे हैं। डीएम के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर डॉ. दीक्षा जोशी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। टीम में सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और आवास विकास के एसई राजीव कुमार शामिल हैं। पढें पूरी खबर…
यूपी की बड़ी खबरें:CM योगी ने गाय और मोर को खिलाया गुड़; गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ के किए दर्शन-पूजन
