सीतामढ़ी के सोनबरसा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गई। घटना चांदनी चौक के पास लालबंदी से सोनबरसा बॉर्डर जाने वाली रिंग बांध पर हुई, जहां पीपल के पेड़ के पास घात लगाए बदमाशों ने स्थानीय निवासी ऋषि मंडल पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही सोनबरसा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल ऋषि मंडल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति चिंताजनक बताई है। पहले से आपराधिक मामलों में नाम पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि घायल ऋषि मंडल, पिता हरिनारायण मंडल, निवासी सोनबरसा, पहले से कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। वर्ष 2021 से 2025 तक उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, गैंग बनाकर लूट की योजना बनाने और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऋषि मंडल के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले, यह पूरा रिकॉर्ड बताता है कि वह अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय है। पुलिस सतर्क, गश्त बढ़ाई गई घटना के बाद पूरे सोनबरसा इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर छानबीन जारी है। इलाके में भय और सनसनी अचानक हुई इस गोलीबारी से पूरे इलाके में सनसनी और भय का माहौल है। लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि ऋषि मंडल के आपराधिक नेटवर्क के कारण इस तरह की घटना घटित हुई है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि गोलीकांड की वजह पुरानी रंजिश भी हो सकती है।
सीतामढ़ी में कुख्यात ऋषि मंडल को बदमाशों ने बनाया निशाना:कई आपराधिक मामलों का आरोपी है ऋषि मंडल, इलाके में फैली दहशत
