वृद्ध दंपती‎ की हत्या मामले में चार गिरफ्तार‎:डायन का आरोप लगा किया था मर्डर, पति के शव की तलाश‎ जारी

वृद्ध दंपती‎ की हत्या मामले में चार गिरफ्तार‎:डायन का आरोप लगा किया था मर्डर, पति के शव की तलाश‎ जारी

पश्चिमी सिंहभूम के सुदूर और‎ नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र‎ में डायन बिसाही के संदेह में एक ‎वृद्ध दंपती की हत्या कर दोनों का ‎शव नदी में फेंके जाने का मामला‎ सामने आया है। घटना बुधवार की‎ बताई जा रही है, लेकिन वृद्ध दंपती ‎के घर में और कोई सदस्य नहीं ‎होने के कारण घटना की सूचना ‎पुलिस को जल्द नहीं मिली। गुदड़ी‎ बाजार के पास निर्माणाधीन पुलिया ‎के पास नदी में रविवार को वृद्ध ‎महिला का शव पुलिस ने बरामद‎ किया, जिसके गले और सिर में‎ धारदार हथियार से हमला करने का‎ जख्म है। महिला का शव नदी में‎ जहां मिला है, उसके पास कुल्हाड़ी ‎भी बरामद हुई है। मृत महिला के ‎पति का शव अब तक बरामद नहीं‎ हुआ है और पुलिस उसकी‎ खोजबीन कर रही है। पुलिस के ‎मुताबिक हत्या की वजह डायन‎ बिसाही का संदेह या जमीन विवाद ‎हो सकता है। पुलिस ने रविवार को‎ इस हत्याकांड के मामले में एक‎ नाबालिग समेत चार आरोपियों‎ को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें‎ कमर गांव निवासी बिरसा बरजो,‎ सेगो बरजो, लोकनाथ बरजो ‎और एक नाबालिग शामिल है।‎ चारों के खिलाफ डायन प्रथा‎ प्रतिषेध अधिनियम के तहत ‎मामला दर्ज किया गया है।‎ पोड़ाहाट चक्रधरपुर के एसडीपीओ ‎शिवम प्रकाश के नेतृत्व में इस कांड‎ का उद्भेदन और अपराधियों की‎गिरफ्तारी के लिए एक टीम का ‎गठन किया गया था।‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *