धनबाद में पति द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह पांडे बस्ती गुलगुलिया पट्टी की है। लोगों ने सोमवार को महिला का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति उमेश गुलगुलिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दंपती की नहीं थी कोई संतान आरोपी उमेश और सोनिया की शादी 15 साल पहले हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं थी। उन्होंने पड़ोस के ही रहने वाले बच्चे राजा को गोद लिया था। आरोपी पति उमेश ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे वह काम से घर लौटा था, लेकिन पत्नी सोनिया घर पर मौजूद नहीं थी। दोनों खाना खाकर सो गए: आरोपी करीब दस बजे जब पत्नी लौटी तो उसने गुस्से में लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों खाना खाकर सो गए। उमेश की करीब तीन बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हुई है। अक्सर शराब के नशे में सोनिया के साथ मारपीट करता था: परिजन वहीं, मृतका के परिजनों ने उमेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उमेश अक्सर शराब के नशे में सोनिया के साथ मारपीट करता था। बीती रात भी उसने बर्बरता से पिटाई की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है। -राहुल कुमार सिंह, थाना प्रभारी
धनबाद में पति ने पीटा, फिर गला दबा की हत्या:देर से आने पर की थी पत्नी की पिटाई, आरोपी ने कहा-सुबह देखा तो मर गई थी
