योगी ने दिव्यांग उधम यादव को इलेक्ट्रॉनिक छड़ी दी:प्रयागराज के CRPF जवान ने सुनाई पीड़ा, CM की चेतावनी- जनसेवक का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

योगी ने दिव्यांग उधम यादव को इलेक्ट्रॉनिक छड़ी दी:प्रयागराज के CRPF जवान ने सुनाई पीड़ा, CM की चेतावनी- जनसेवक का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

CM योगी ने सोमवार को लखनऊ में ‘जनता दर्शन’ किया। उन्होंने प्रदेश भर से आए पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रयागराज के CRPF जवान सहित 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे। सहारनपुर से आई महिला ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है। जब वे राशन लेने गईं तो राशन डीलर अभद्रता करता है। इस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए। CM ने चेताया कि हर जनसेवक आमजन से व्यवहार ठीक रखें। किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा। 3 तस्वीरें देखिए- जमीन के आए मामलों का भी लिया संज्ञान
सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में सबसे ज्यादा मामले जमीन विवाद से जुड़े आए। प्रयागराज से आए CRPF के जवान ने भी जमीन से जुड़े मामले को लेकर CM के समक्ष अपनी बात रखी। उनकी पीड़ा सुनकर योगी ने स्थानीय प्रशासन को जल्द समाधान कराने का निर्देश दिया। शामली से भी एक महिला अपनी शिकायत लेकर आईं। बताया कि उनके पति असम में तैनात हैं। उन्होंने भी बताया कि प्रयागराज में जमीन ली है, लेकिन कब्जा लेने में परेशानी आ रही है। CM ने पत्र लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया। योगी बोले- हर पीड़ित के साथ खड़ी है सरकार
‘जनता दर्शन’ में आईं मंजू देवी त्रिपाठी ने CM को बताया कि अपोलो में इलाज चल रहा है। इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिला दी जाए। इस पर CM ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज को आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है। आप भी अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भिजवाएं। आपके इलाज में खर्च की चिंता सरकार करेगी। गाजीपुर से आए दिव्यांग को दी इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक
‘जनता दर्शन’ में दिव्यांग भी पहुंचे। गाजीपुर से दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप व आवास दिलाने को लेकर CM को प्रार्थना पत्र दिया। CM ने तत्काल उनकी समस्या के समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अफसरों को निर्देश दिया। CM ने उधम यादव को इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भी दी। बच्चों को दी चॉकलेट, पढ़ाई के बारे में पूछा
योगी ने ‘जनता दर्शन’ में अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा-पुचकारा। नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेरकर अपनत्व का एहसास कराया। कुछ बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। CM ने चॉकलेट-टॉफी बच्चों को दी। पढ़-लिखकर बच्चों को उज्ज्वल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया। —————— ये खबर भी पढ़िए- योगी से नन्ही मायरा बोली- एडमिशन करा दीजिए, डॉक्टर बनूंगी: मां के साथ आई थी ‘मुख्यमंत्री जी, मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। कानपुर की मायरा ने सीएम योगी से ये बातें कहीं। बच्ची की बात सुनते ही सीएम ने तुरंत अधिकारियों को उसका एडमिशन कराने को कहा। सीएम ने बच्ची को चॉकलेट भी दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *