पर्यावरण का बचाने के लिए जमुई के ग्रामीण इलाकों में अब सड़कों के किनारे दोनों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आने लगी है। ग्रामीण सड़कों को हरा-भरा बनाने के लिए पौधा रोपण अभियान चलाया जा रहा है। यह पहल वन विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों की साझेदारी में शुरू की गई है। पौधों की देखभाल कर रहे पंचायत- स्थानीय ग्रामीण “जलवायु समर्थ पंचायत अभियान” के तहत न केवल सड़कों को हरा-भरा बनाने की दिशा में काम हो रहा है, बल्कि गांवों में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन कायम करने की कोशिश की जा रही है। इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों की देखभाल पंचायत और स्थानीय ग्रामीण कर रहे हैं, ताकि पौधे लंबे समय तक सुरक्षित रह सकें। 10 पंचायतों में चल रहा है अभियान बरहट प्रखंड के पाड़ों पंचायत में 15 किलोमीटर सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया गया है। फिलहाल जिले की 10 पंचायतों में यह अभियान सक्रिय है। इस कदम से न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि ग्रामीण सड़कों की सुंदरता भी बढ़ गई है। पौधारोपण से वातावरण सुखद बनेगा पाड़ो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला ने बताया कि, पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पंचायत स्तर पर निर्णय लिया गया है कि, हर सड़क के दोनों किनारे पेड़ लगाए जाएं। इस कार्य में वन विभाग भी पूरा सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से आने वाले समय में गांव का वातावरण और भी सुखद बनेगा। वहीं कटौना पंचायत के मुखिया कपिलदेव प्रसाद ने कहा कि, जलवायु परिवर्तन आज पूरी दुनिया की समस्या है। इसी को देखते हुए 10 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने मिलकर एक कमेटी बनाई है, जो सड़क किनारे पौधारोपण कर रही है। ग्रामीण सड़कों पर हरियाली फैलने से न केवल पर्यावरण संतुलन कायम होगा। पौधों के बढ़ने से आने वाले वर्षों में यह पहल जलवायु परिवर्तन से निपटने में एक मजबूत कदम साबित हो सकती है।
जमुई में सड़कों पर चारों तरफ हरियाली:ग्रामीण सड़कों के किनारे पौधारोपण, जलवायु समर्थ पंचायत अभियान से बदल रहा माहौल,सड़क किनारे बढ़ी सुंदरता, पर्यावरण संतुलन बनाने का प्रयास
