भागलपुर में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ:जीविका दीदियों को स्वरोजगार का अवसर, जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर देगी जानकारी

भागलपुर में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ:जीविका दीदियों को स्वरोजगार का अवसर, जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर देगी जानकारी

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से किया। इसका सीधा प्रसारण भागलपुर में समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों पर जीविका दीदियों ने देखा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस जतिन कुमार, डीआरडीए निदेशक और जीविका डीपीएम मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की बड़ी पहल है। जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, जिससे वह स्वरोजगार शुरू कर सके। छह महीने के बाद मूल्यांकन के आधार पर अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध करायी जा सकती है। आवेदन पूरी तरह से होगा मुफ्त उन्होंने कहा कि आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क होगा। आवेदन प्रपत्र ग्राम संगठन स्तर पर उपलब्ध रहेगा और सभी समूहों के लिए एक ही प्रपत्र भरा जायेगा। इसके लिए आधार की प्रति और बैंक पासबुक की प्रति जरूरी होगी। जिलाधिकारी ने महिलाओं को चेतावनी दी कि किसी भी बिचौलिये के चक्कर में नहीं पड़ें और यदि कोई गुमराह करने की कोशिश करें, तो तत्काल शिकायत दर्ज करायें। डीएम ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का नया अवसर मिलेगा और परिवार की आमदनी बढ़ेगी।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को भी रवाना किया। जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, डीपीएम जीविका सुनिर्मल एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौके पर मौजूद थीं। कुल 250 जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव में योजना की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *