दिल्ली के हरि नगर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर के C-ब्लॉक में शुक्रवार देर रात 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मौके से फरार हैं। मृतकों में सुधीर उर्फ बंटी (35) और राधे प्रजापति (30) शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम की धाराएं 25/27/54/59 के तहत केस दर्ज किया है। फोरेंसिक टीम ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाए। हत्यारों की पहचान की जा रही है। उनकी तलाश जारी है। महाराष्ट्र के भिवंडी में डाईंग फैक्ट्री में आग लगी महाराष्ट्र के भिवंडी में एक डाईंग फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आज की अन्य बड़ी खबरें… पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पूर्व विधायक की पेंशन मंजूर; हर महीने 42 हजार रुपए मिलेंगे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राजस्थान विधानसभा से पूर्व विधायक के तौर पर दूसरी बार पेंशन मंजूर कर दी गई है। उन्हें 1993 से 1998 तक किशनगढ़ से विधायक रहने की पेंशन मिल रही थी, लेकिन 2019 में राज्यपाल और बाद में उप राष्ट्रपति बनने के कारण नियमानुसार बंद की गई थी। अब दूसरी बार पेंशन शुरू हुई है। धनखड़ की उम्र 75 साल है, ऐसे में उन्हें 20 प्रतिशत ज्यादा पेंशन मिलेगी। उन्हें 35 हजार प्रतिमाह का 20 फीसदी जोड़कर पेंशन मिलेगी। धनखड़ को हर महीने 42 हजार रुपए और सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। खान सर ने प्रधानमंत्री मोदी से शैक्षणिक सेवाओं पर जीएसटी हटाने की अपील की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के युक्तिकरण के बाद, शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शैक्षणिक सेवाओं पर 18 प्रतिशत जीएसटी हटाने का आग्रह किया। खान सर ने कहा, “हम प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहते हैं कि संस्थानों में दी जाने वाली अच्छी शिक्षा पर भी 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है। मेरी राय में, शिक्षा पर कोई जीएसटी नहीं होना चाहिए।
भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के हरि नगर में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
