शिवहर जिले में तरियानी पुलिस ने एक गायब मोबाइल फोन को 10 दिन के अंदर बरामद कर लिया है। विश्वंभरपुर निवासी नगीना कुमार का मोबाइल नरवारा बाजार जाते समय गायब हो गया था। नगीना कुमार ने घटना के चार दिन बाद तरियानी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने मोबाइल की बरामदगी के बाद स्वामित्व की जांच की। जांच में पुष्टि होने के बाद थाना अध्यक्ष ने मोबाइल फोन को उसके वास्तविक मालिक नगीना कुमार को सौंप दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि टीम ने लगातार खोजबीन कर मोबाइल को बरामद किया।
तरियानी में मोबाइल चोरी का मामला सुलझा:10 दिन के अंदर पुलिस ने गायब फोन खोज निकाला, मालिक को सौंपा
