जमुई में प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नेताओं का एक-दूसरे को गाली देने से बिहार के लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। प्रशांत किशोर ने बिहारियों की दुर्दशा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि देश भर में बिहारी होने के कारण लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जनता बाढ़ से जूझ रही, विधायक डांस कर रहे तेजस्वी यादव के वायरल डांस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए किशोर ने कहा कि, राघोपुर की जनता बाढ़ से जूझ रही है। लेकिन उनके विधायक जेपी गंगा पथ पर रात में डांस कर रहे हैं। यह उनकी बिहार के प्रति सोच को दर्शाता है। रोजगार और पलायन का उठाया मुद्दा प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर रोजगार और पलायन के मुद्दे पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई न करने के कारण तेजस्वी को उनकी नकल करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ये लाठी और कट्टा वाले नेता हैं, जिन्हें अब पलायन, शिक्षा, रोजगार और फैक्ट्री जैसे मुद्दों पर बोलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
जनता बाढ़ से जूझ रही, उनके विधायक डांस कर रहे”:जमुई में प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर हमला, कहा- बिहारियों की चिंता किसी को नहीं
