रिटायर्ड मैनेजर की पत्नी दूसरी मंजिल से कूदी, VIDEO:कानपुर में 20 सेकेंड तड़पने के बाद दम तोड़ा; बेटी विदेश में रहती है

रिटायर्ड मैनेजर की पत्नी दूसरी मंजिल से कूदी, VIDEO:कानपुर में 20 सेकेंड तड़पने के बाद दम तोड़ा; बेटी विदेश में रहती है

कानपुर में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी ने दो मंजिला मकान की छत से कूदकर जान दे दी। वह 4 दिन पहले बीमार मां को देखने मायके आई थी। गुरुवार दोपहर को महिला छत पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी। जिस वक्त महिला छत से कूदी, उस वक्त घर पर मां के अलावा कोई नहीं था। छोटी बहन और भाभी मार्केट गई थीं। भाई दुकान में थे। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भाई लौटे तो सड़क पर महिला का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भिजवाया। घटनास्थल के आसपास के CCTV को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सुसाइड की वजहें तलाश रही है। महिला लखनऊ की रहने वाली थीं। घटना कानपुर के गोविंद नगर इलाके की गुरुवार दोपहर हुई। महिला की बेटी विदेश में रहती है, तो बेटा नोएडा में जॉब करता है। 2 तस्वीरें देखिए… जानिए पूरा मामला लखनऊ के आशियाना बी ब्लाक निवासी सुरेश कुमार सेठी, बैंक आफ बड़ौदा से मैनेजर पद से रिटायर्ड है। परिवार में 59 वर्षीय पत्नी स्मिता व बेटी चारू और बेटा शिवांशु हैं। बेटी चारू विदेश में रहती हैं, जबकि शिवांशु नोएडा में जॉब करते हैं। बीते 30 अगस्त को सुरेश कुमार सेठी की पत्नी स्मिता अपनी बीमार मां कैलाश रानी अरोड़ा को देखने के लिए कानपुर गई थीं। कानपुर के गोविंद नगर ब्लॉक-7 में रहने वाले शीशा कारोबारी मनोज अरोड़ा, स्मिता के छोटे भाई हैं। वह उन्हीं के घर ठहरी हुई थीं। छोटी बहन को प्रयागराज से बुलाया कानपुर पहुंचने पर स्मिता ने अपनी छोटी बहन को भी मायके बुला लिया। बुधवार को प्रयागराज के दरभंगा कालोनी में रहने वाली छोटी बहन डिंपल ढल भी मां को देखने पहुंची। भाई मनोज ने बताया कि गुरुवार सुबह वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान चले गए थे। घर पर बीमार मां के अलावा दोनों बहनें और पत्नी अलका घर पर थीं। दोपहर में 2 बजे छोटी बहन डिंपल और पत्नी बाजार गई थीं। दोनों वापस लौटीं तो बहन स्मिता का शव सड़क पर पड़ा था। स्मिता के नीचे कूदने से हुई आवाज सुनकर काफी लोग घटनास्थल पर जुट गए थे। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी चेक किया। जिसमें महिला छत से कूदते हुए दिख रही है। 20 सेकेंड तक तड़पी और फिर थम गई सांसें सीसीटीवी में दिख रहा है कि सड़क पर एक कार खड़ी है। वहीं से एक आदमी निकलता है। इसके थोड़ी देर बाद एक महिला अचानक से छत से सड़क पर गिरती है। महिला 20 सेकेंड तक तड़पती है। उसके बाद शरीर की हलचल बंद हो जाती है। थोड़ी देर बाद वहां से दो महिलाएं गुजरती है, लेकिन वह महिला को सड़क पर पड़े देखकर निकल जाती है। उसके बाद मोहल्ले के लोग आते है। उनको सड़क पर एक महिला का शव पड़ा दिखाई देता है। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया- भाई की ओर से स्मिता के छत से गिरकर मौत की सूचना दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। —————— ये खबर पढ़ें… UP की नेशनल खिलाड़ी पत्नी का न्यूड VIDEO बनाया:पीड़िता बोलीं- थाईलैंड में बाल घसीटकर पीटा, दरोगा ससुर ने बेइज्जत किया गाजियाबाद की रहने वाली एक नेशनल खिलाड़ी ने अपने पति और दरोगा ससुर समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि पति और ससुरालियों ने एक करोड़ दहेज मांगा। न देने पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *