आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत:बारिश के बाद पेड़ के नीचे छिपे थे तीन दोस्त, दूसरा भी झुलसा; बाजार से लौट रहे थे तीनों

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक की मौत:बारिश के बाद पेड़ के नीचे छिपे थे तीन दोस्त, दूसरा भी झुलसा; बाजार से लौट रहे थे तीनों

औरंगाबाद में आकाशीय बिजली के चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव समीप की है। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के ही चिरैयाटांड के रहने वाले किशोरी यादव के 22 साल के बेटे सनोज कुमार के रूप मे हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान पड़रा गांव के रहने वाले जीतेन्द्र यादव के 20 साल के बेटे पंकज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सनोज कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दो बाइक पर सवार होकर शिवगंज बाजार से घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए चौखड़ा गांव के समीप एक पीपल के पेड़ तीनों दोस्त रुक गये। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर सनोज कुमार और पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। सनोज कुमार को स्थानीय लोगों ने सीएचसी मदनपुर में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पंकज कुमार को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल औरंगाबाद मे भर्ती किया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। दो महीने पहले हुई थी सनोज की शादी मृतक सनोज की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। सनोज अपने तीन भाइयों मे सबसे छोटा था। उधर घटना की सूचना पर मदनपुर थाने की पुलिस सीएचसी पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। जनप्रतिनिधियों एवं परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग प्रशासन से की है। घटना की सूचना पाकर सांसद अभय कुशवाहा सदर अस्पताल पहुंचे तथा परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया है। उन्होंने परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *