बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना की ओर से आयोजित प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद की प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में गुरुवार को ब्रीफिंग आयोजित की गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार ने सेक्टर पदाधिकारी और केंद्राधीक्षकों को परीक्षा संचालन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। अपर समाहर्ता ने बताया कि परीक्षा 7 सितंबर 2025 (रविवार) को दरभंगा जिला मुख्यालय के 5 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त, पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें जैमर और सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, केंद्राधीक्षक कक्ष में हॉटलाइन (VoIP) फोन, अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं एक दिन पूर्व पूरी कर ली जानी चाहिए। परीक्षा से संबंधित सभी वीक्षकों एवं कर्मियों को समय पर प्रशिक्षण देकर आयोग के निर्देश पुस्तिका की जानकारी सुनिश्चित करनी होगी। सभी वीक्षक और कर्मी परीक्षा दिवस पर सुबह 7:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। प्रवेश 8:30 से 9:30 बजे तक ही होगा अभ्यर्थियों का प्रवेश 8:30 से 9:30 बजे तक ही होगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। बिना वैध प्रवेश-पत्र और पहचान-पत्र के केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की सघन जांच के लिए पुलिस बल की तैनाती अनिवार्य होगी। पुरुष अभ्यर्थियों की जांच पुरुष पुलिसकर्मी और महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या लिखित सामग्री परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी और अंतिम 30 मिनट में किसी को भी शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्ति से पहले कोई भी परीक्षार्थी केंद्र नहीं छोड़ सकेगा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार, पवन कुमार यादव, अमृता कुमारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग परीक्षा 5 केंद्रों पर होगी:7 सितंबर को सुबह 10 बजे से होगा एग्जाम, 9:30 बजे तक ही मिलेगी एंट्री
