गया जिले के डोभी प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक स्थगित करनी पड़ी। बैठक में कुल पदाधिकारियों में से मात्र पांच प्रखंड पदाधिकारी ही उपस्थित हुए। समिति के सभी सदस्य बैठक में मौजूद थे। इनमें सुरेंद्र कुमार (अध्यक्ष), अभ्यास कुमार चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष), अजय कुमार सुमन, इमरान अंसारी, सुमन कुमार चतुर्वेदी शामिल थे। साथ ही तुलसी केसरी, राकेश कुमार, कविता देवी, योगेंद्र मांझी और नरेश यादव भी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उपस्थित सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जताई।
डोभी में 20 सूत्री बैठक स्थगित:पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जताई
