गिरिडीह में सड़क हादसा; युवक की मौत:पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था, पांच महीने पहले हुई थी शादी, मौके पर ही गई जान

गिरिडीह में सड़क हादसा; युवक की मौत:पत्नी से मिलने ससुराल जा रहा था, पांच महीने पहले हुई थी शादी, मौके पर ही गई जान

गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पीपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय के पास हुए इस हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय संजय दास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, संजय दास की शादी महज पांच महीने पहले हुई थी। कर्मा पर्व के अवसर पर उनकी पत्नी मायके आई हुई थी। बुधवार रात संजय अपनी पत्नी से मिलने बाइक से पीपरवाटांड़ स्थित ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान समाहरणालय के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुरू की जांच, परिवार में मातम घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटा रही है। इधर, संजय दास की असमय मौत से उनके घर और ससुराल दोनों जगह मातम छा गया है। परिवारजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि संजय की उम्र अभी बहुत कम थी और शादी के महज कुछ महीने बाद ही उनकी मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की गुहार लगा रहे हैं। जहां एक ओर गांव में कर्मा पर्व को लेकर खुशियों का माहौल था, वहीं दूसरी ओर इस सड़क हादसे ने त्योहार की रौनक को मातम में बदल दिया। लोग संजय की असमय मौत को बेहद हृदयविदारक बताते हुए सड़क पर सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *