“यह अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि अपमान यात्रा थी”:सुपौल दोरे पर शाहनवाज हुसैन, बोले- राहुल-तेजस्वी की यात्रा फ्लॉप रही

“यह अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि अपमान यात्रा थी”:सुपौल दोरे पर शाहनवाज हुसैन, बोले- राहुल-तेजस्वी की यात्रा फ्लॉप रही

पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन सोमवार को सुपौल पहुंचे। जिला मुख्यालय स्थित आरके पैलेस होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस और राजद की संयुक्त “वोट अधिकार यात्रा” को पूरी तरह असफल करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा का समापन सोमवार को हुआ, लेकिन इसमें आम जनता की भागीदारी नहीं रही। यात्रा में सिर्फ कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ता ही दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान तिरंगे का अपमान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपमानित किया गया। यह कोई अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि अपमान यात्रा थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने गांधी मैदान में विशाल रैली का ऐलान किया था, लेकिन हिम्मत न जुटा पाने के कारण टेंट लगाकर छोटा सा कार्यक्रम करना पड़ा। आम जनता ने इस यात्रा को नकार दिया है। उनके अनुसार इस यात्रा में वही लोग शामिल हुए जो टिकट पाने के इच्छुक थे या अपने समर्थकों को लेकर आए थे। शाहनवाज ने आगे कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में डीएमके नेता स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भी बुलाया गया, लेकिन इससे भी कुछ हासिल नहीं हुआ। प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों का जवाब जनता 2025 के चुनाव में देगी। भाजपा प्रवक्ता ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि विकास, सुशासन और स्थिरता ही भाजपा की पहचान है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषि देव, पूर्व जिलाध्यक्ष नगेंद्र नारायण ठाकुर, नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर, प्रवक्ता रणधीर ठाकुर, मंत्री महेश देव, गिरीशचंद्र ठाकुर, श्याम पोद्दार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *