जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखार गांव में एक दबंग व्यक्ति ने कर्ज के पैसों को लेकर युवक से मारपीट कर दी। मामला एक साल पुराने 3 लाख रुपए के कर्ज का है। अलीगंज प्रखंड के सोनखार गांव निवासी मुद्रिका सिंह के 52 वर्षीय पुत्र सुग्गा सिंह के चाचा छोटू सिंह ने पड़ोसी रामबालक सिंह से 3 लाख रुपए उधार लिए थे। एक साल पहले छोटू सिंह की मृत्यु हो गई। सोमवार को रामबालक सिंह पैसे वसूलने सुग्गा सिंह के घर पहुंचा। सुग्गा ने मूल राशि चुकाने की बात कही, लेकिन ब्याज देने से मना कर दिया। रामबालक ने ब्याज समेत 7 लाख रुपए की मांग की। विवाद बढ़ने पर रामबालक ने लाठी-डंडों से सुग्गा पर हमला कर दिया, जिससे उनका एक हाथ टूट गया। घायल सुग्गा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने चंद्रदीप थाने में शिकायत करने की बात कही है। थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने कहा कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चाचा ने लिया 3 लाख कर्ज, भतीजे की पिटाई:जमुई में दबंग ने समय मांगने पर युवक का हाथ तोड़ा, पुलिस जांच शुरू
