सितंबर के महीने में अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी। फिर पितृपक्ष शुरू होगा। T-20 एशिया कप होगा तो साथ ही महीने के आखिरी हफ्ते में नवरात्रि और गरबा की धूम रहेगी। इसी महीने पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन मनाया जाएगा, साथ ही वे यूएन महासभा को संबोधित भी करेंगे। GST काउंसिल की 56वीं बैठक, चीन में SCO समिट होगी। इसके अलावा थिएटर और OTT एंटरटेनमेंट में नई फिल्में रिलीज होंगी। जानिए इस महीने अपने काम की सभी तारीखें…
इवेंट कैलेंडर:नवरात्रि, पितृपक्ष से लेकर हिंदी दिवस और T-20 एशिया कप तक; सितंबर महीने में आपके काम की तारीखें
