शेखपुरा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने साइकिल रैली का आयोजन किया। कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू हुई रैली में राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल और DDC संजय कुमार समेत कई अधिकारी शामिल हुए। रैली में करीब 300 स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। यह रैली कलेक्ट्रेट से चांदनी चौक और वीआईपी रोड होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। खेलों को बढ़ावा देने के लिए निकाली गई रैली सांसद पटेल ने बताया कि यह रैली खेलों को बढ़ावा देने के लिए निकाली गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर से लेकर ओलंपिक तक में भाग लेने का मौका मिले। खेल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं और इससे रोजगार भी मिल सकता है। 29 अगस्त से शुरू रजिस्ट्रेशन सांसद ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से दिसंबर तक देशभर में NDA के सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। इसका रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से शुरू हो गया है। कोई भी खिलाड़ी इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकता है और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा सकता है।
शेखपुरा में डिस्ट्रिक्ट लेवल स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन का समापन:300 स्कूली बच्चों के साथ सांसद और DDC ने निकाली साइकिल रैली
