मुजफ्फरपुर में 2.82 लाख से ज्यादा वोटर सूची से हटाए:मुजफ्फरपुर में मतदाता पुनरीक्षण की सूची जारी, जिले में 32,03,370 रह गए वोटर

मुजफ्फरपुर में 2.82 लाख से ज्यादा वोटर सूची से हटाए:मुजफ्फरपुर में मतदाता पुनरीक्षण की सूची जारी, जिले में 32,03,370 रह गए वोटर

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर नई मतदाता सूची को चस्पा कर दिया गया है, ताकि आम नागरिक अपने नाम की जांच कर सकें। जिला निर्वाची पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान कुल 1,11,281 मृत मतदाता, 40,737 स्थानांतरित मतदाता, 1,02,271 परमानेंटली शिफ्टर, 28,556 दोहरी प्रविष्टिया सामने आई है। इस तरह कुल 2,82,845 नाम मिसिंग पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले में कुल 34,86,215 मतदाता पंजीकृत थे, जो अब 32,03,370 रह गए हैं विधानसभावार मतदाता संख्या कुछ इस प्रकार है गायघाट- 3,10,879 औराई- 3,03,92 मीनापुर- 2,71,957 बोचहा- 2,74,512 सकरा- 2,65,546 कुढ़नी- 2,97,973 मुजफ्फरपुर- 3,05,905 कांटी- 3,09,940 बरूराज- 2,69,216 पारू- 3,03,655 साहेबगंज- 2,90,695 जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे सूची में अपने नाम, विवरण और मतदान केंद्र की जांच अवश्य करें, ताकि आगामी चुनाव में किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, जिन मतदाताओं का नाम गलती से हट गया हो या कोई सुधार कराना हो, वे निर्धारित समयसीमा 01 अगस्त से 01 सितंबर तक दावा-आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *