जमुई पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा में छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने 411 किलोग्राम गांजा, करीब 70 लाख रुपए नगद, दो देशी पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए। इसके अलावा एक कार और चार बाइक भी जब्त की गईं। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जमुई के चंदवारा निवासी नितीश कुमार, मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी सोनू कुमार और समस्तीपुर के मुईद्दीनपुर निवासी मोहम्मद हुसैन शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। टाउन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में एसडीपीओ के अलावा थानाध्यक्ष शेखर सौरभ, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, निकेश कुमार और डीआईयू टीम के सदस्य शामिल थे।
जमुई में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई:411 किलो गांजा, 70 लाख रुपए और हथियार जब्त, तीन गिरफ्तार
