वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर कथित अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम भागलपुर के कचहरी चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की मां पर टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति के विरुद्ध है। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की। नेताओं ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से समाज में गलत संदेश जाता है। आपत्तिजनक शब्द बोलने के आरोपी को किया गिरफ्तार कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष पांडे और करणी सेना के जिला अध्यक्ष रंजीत सोलंकी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। दरभंगा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
पीएम मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध:भागलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल-तेजस्वी का पुतला फूंका, सार्वजनिक माफी की मांग
