मोतिहारी के 2 रेस्टोरेंट में छापेमारी:अन्नपूर्णा में सड़ा भोजन और साईं रेस्टोरेंट में फंगस लगा चिकन मिला, सैंपल जब्त

मोतिहारी के 2 रेस्टोरेंट में छापेमारी:अन्नपूर्णा में सड़ा भोजन और साईं रेस्टोरेंट में फंगस लगा चिकन मिला, सैंपल जब्त

मोतिहारी में बासी और दूषित भोजन परोसने की शिकायतों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। सदर SDO श्वेता भारती और SDPO दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी की गई। राजा बाजार स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के किचन से सड़ी हुई खाद्य सामग्री बरामद की गई। छापेमारी की सूचना मिलते ही शरण कॉम्प्लेक्स स्थित रेस्टोरेंट का मालिक दुकान बंद कर फरार हो गया। SDPO के अनुसार संचालक की तलाश जारी है। किचन में फंगस लगा चिकन मिला चांदमारी चौक स्थित साईं रेस्टोरेंट में भी स्थिति खराब मिली। किचन में फंगस लगा चिकन और अन्य दूषित खाद्य पदार्थ मिले। दोनों रेस्टोरेंट से जब्त सामग्री के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बासी भोजन परोसे जाने की मिली शिकायतें सदर SDO ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर के रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों में बासी भोजन परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दूषित भोजन परोसने वालों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में शहर के अन्य रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और फास्ट फूड स्टॉल्स पर भी छापेमारी की जाएगी। प्रशासन ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *