अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सहरसा में कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। समाहरणालय गेट पर बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा ने नारेबाजी की। महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने केंद्र सरकार से आठवें वेतन आयोग की तत्काल घोषणा की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने लिपिक संवर्ग के वेतनमान में पांचवें वेतन आयोग से चली आ रही विसंगति को दूर करने की मांग की। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में PFRDA कानून को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना शामिल है। साथ ही आठवें वेतन पुनरीक्षण समिति का गठन और कोरोना काल का 18 माह का लंबित महंगाई भत्ता जारी करने की मांग की गई। कर्मचारियों ने कमांड कर्मचारियों का जल संसाधन विभाग में समायोजन और ठेका कर्मचारियों की सेवा स्थायी करने की मांग भी रखी। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष ललित नारायण मिश्र, शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री राजेश नंदन झा, अध्यक्ष शशि शेखर सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। नेताओं ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन का स्वरूप और व्यापक होगा।
आठवें वेतन आयोग और पुरानी पेंशन योजना की मांग:सहरसा जिला समाहरणालय पर दिया धरना, कर्मचारी बोले- विसंगति को दूर किया जाए
