किशनगंज में पिकअप ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत:गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, NH-327E फोरलेन बना ‘डेथ जोन’

किशनगंज में पिकअप ने स्कूटी सवार को कुचला, मौत:गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, NH-327E फोरलेन बना ‘डेथ जोन’

किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक और जान ले ली। NH-327E पर सपटिया बिशनपुर चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार धुर्व मोहन झा को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धुर्व मोहन झा शीतल नगर चौक से सपटिया भट्टा की ओर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वैन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गुस्से में स्थानीय लोग, किया सड़क जाम हादसे के बाद सपटिया बिशनपुर चौक पर स्थानीय लोग उग्र हो गए। लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि इस चौक पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन मौन बना हुआ है। सड़क सुरक्षा को लेकर उठी आवाज स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल और सख्त निगरानी की मांग की है। उनका कहना है कि “फोरलेन सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से जान जोखिम में पड़ गई है। रोज़ हादसे हो रहे हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा।” फोरलेन बना ‘डेथ जोन’ किशनगंज में फोरलेन सड़क पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते महीनों में कई हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। खासकर सपटिया बिशनपुर चौक जैसे व्यस्त इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। प्रशासन से कड़े कदम की मांग लोगों ने स्पष्ट कहा कि अगर जल्द ही सड़क सुरक्षा के लिए ठोस उपाय नहीं किए गए, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। फिलहाल पुलिस ने पिकअप वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी व चश्मदीदों के आधार पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *