जम्मू में 296 मिमी बारिश, 115 साल का रिकॉर्ड टूटा:जम्मू-कटरा तक पहुंचने वाली 58 ट्रेनें कैंसिल; करतारपुर साहिब कॉरिडोर-गुरुद्वारा डूबा

जम्मू में 296 मिमी बारिश, 115 साल का रिकॉर्ड टूटा:जम्मू-कटरा तक पहुंचने वाली 58 ट्रेनें कैंसिल; करतारपुर साहिब कॉरिडोर-गुरुद्वारा डूबा

जम्मू में बारिश का 115 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक यहां 296 मिलिमीटर बारिश हुई। 52 साल पहले 1973 में 9 अगस्त को 272.6 मिलिमीटर बारिश हुई थी। बाढ़ बारिश की स्थिति को देखते हुए उत्तर रेलवे ने जम्मू-कटरा को पहुंचने वाली 58 ट्रेनें कैंसिल कर दी वहीं 64 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट (बीच के स्टेशन पर रोकना) कर दिया गया है। पंजाब में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। बांधों से पानी छोड़ने के कारण बुधवार को पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का में बाढ़ आ गई। गुरदासपुर के दाबुरी स्थित नवोदय विद्यालय में 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स और टीचर्स बाढ़ में फंस गए। स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर 5 फीट पानी भर गया है। बच्चों को फर्स्ट फ्लोर पर रखा गया। स्टूडेंट्स और टीचर्स को निकालने के लिए NDRF और सेना की टीमें पहुंची और बुधवार शाम को उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। राज्य में भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, रावी नदी में बाढ़ के चलते करतारपुर साहिब कॉरिडोर में भी 7 फीट तक पानी भर गया है। इसके कारण पाकिस्तान का श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में भी पानी भर गया है। करतारपुर कॉरिडोर 4.7 किलोमीटर लंबी एक रोड है जो भारत में डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से सीधे जोड़ता है। इसका उद्घाटन 9 नवंबर, 2019 को किया गया था। दूसरी तरफ, पंजाब के पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स में सेना ने बाढ़ के पानी से घिरी एक जर्जर बिल्डिंग से 22 CRPF जवानों और 3 नागरिकों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के लिए सेना का हेलिकॉप्टर जर्जर बिल्डिंग की छत पर उतरा था। छत से उड़ान भरने के बाद ही बिल्डिंग का अगला हिस्सा पानी में समा गया। इसके बाद भी सेना ने जर्जर बिल्डिंग की छत पर फंसे सभी लोगों को बचाया। भारतीय सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो X पर शेयर किया है। देशभर में बाढ़-बारिश की 4 तस्वीरें… देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें… देशभर के मौसम के पलपल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *