डॉक्टर की स्कॉर्पियो चोरी कर शराब तस्करी में यूज:समस्तीपुर से दो आरोपी गिरफ्तार, 7 अगस्त की रात चोरी की थी गाड़ी; 2 अन्य की तलाश जारी

डॉक्टर की स्कॉर्पियो चोरी कर शराब तस्करी में यूज:समस्तीपुर से दो आरोपी गिरफ्तार, 7 अगस्त की रात चोरी की थी गाड़ी; 2 अन्य की तलाश जारी

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की स्कॉर्पियो के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। यह स्कॉर्पियो बथुआ गांव के वार्ड नंबर 15 के रहने वाले डॉक्टर अभिजीत कुमार की थी। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो 7 अगस्त की रात मोहनपुर रोड से चोरी हुई थी। चोरों ने पहले गाड़ी की चाभी चुराई और फिर पूरी गाड़ी ले उड़े। जांच में पता चला कि चोर इस गाड़ी का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी में कर रहे थे। डॉक्टर अभिजीत कुमार की शिकायत पर मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा गाड़ी की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर के रहने वाले श्रवण राय के बेटे अभिषेक कुमार और मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ के रहने वाले सतीश झा के बेटे आदित्य कुमार के रूप में की गई है। दोनों पेशेवर अपराधी बताए जाते हैं और इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। चोरी कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। चोरी की गई स्कॉर्पियो तीन महीने पहले ही खरीदा गया था। चोरी के बाद उक्त स्कार्पियो से शराब की भी उत्तर प्रदेश से तस्करी की गई थी। इसके बाद उक्त स्कॉर्पियो को भमरूपुर में छिपाकर रखी गयी थी। छानबीन के दौरान अभिषेक और आदित्य की गिरफ्तारी के बाद स्कॉर्पियो की बरामदगी हुई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *