बूढ़ी कनकई नदी में डूबा 8 साल का मासूम:किशनगंज में पिता ने बड़े बेटे को बचाया, मगर छोटा बह गया

बूढ़ी कनकई नदी में डूबा 8 साल का मासूम:किशनगंज में पिता ने बड़े बेटे को बचाया, मगर छोटा बह गया

किशनगंज में रविवार को बूढ़ी कनकई नदी में मछली पकड़ने गए परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नदी पार करते समय तेज बहाव में 8 वर्षीय मुसाब आलम बह गया। घंटों बाद SDRF टीम ने उसका शव बरामद किया। घटना दिघलबैंक प्रखंड के आठगछिया गांव की है। पिता के हाथ से छूटे दोनों बेटे आठगछिया वार्ड नंबर 11 के निवासी आशिक इलाही सुबह अपने दो बेटों के साथ नदी किनारे मछली पकड़ने गए थे। दोपहर करीब 2 बजे लौटते समय तीनों हाथ पकड़कर नदी पार कर रहे थे। बीच धारा में अचानक तेज बहाव आ गया और दोनों बच्चों का हाथ पिता से छूट गया। आशिक इलाही ने जैसे-तैसे बड़े बेटे अब्दुर रहमान को पकड़कर किनारे ला दिया, लेकिन छोटा बेटा मुसाब धारा में बह गया। घंटों चली SDRF की तलाश ग्रामीणों की सूचना पर गर्भडांगा थाना के एसआई रामजी शर्मा मौके पर पहुंचे और SDRF टीम को बुलाया गया। टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम को नदी से बच्चे का शव बरामद किया। गांव में मातमी सन्नाटा शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन बार-बार बेहोश हो रहे थे और ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधाते नजर आए। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *