जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। शुक्रवार की रात चोरों ने श्याम शर्मा के घर से 8 लाख रुपए के जेवरात और 50 हजार रुपए नगद चुरा लिए। घटना के समय श्याम शर्मा का घर बंद था। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। उन्होंने सोने की सिकड़ी, चांदी के बर्तन, कपड़े और झुमके समेत कई कीमती सामान चुरा लिए। अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले चोर श्याम शर्मा के चचेरे भाई संजय शर्मा ने बताया कि फल्गु नदी में पानी आने की सूचना पर जब वे जागे, तो कुछ लोगों को घर से सामान ले जाते देखा। शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने दिन में घर की रेकी की और रात में वारदात को अंजाम दिया। भागते समय चोर कुछ सामान खेत में छोड़ गए, जिसे बरामद कर लिया गया है। स्थानीय थाने में दर्ज कराई शिकायत पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गांव में इस तरह की पहली बड़ी चोरी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
जहानाबाद में बंद घर से 8 लाख की चोरी:मेन गेट का ताला तोड़कर ज्वेलरी, कैश सहित कपड़े और झुमके चुराए
