पंजाब के 9 जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। आज पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगर पहाड़ों में भी तेज बारिश होगी तो रावी, ब्यास और सतलुज नदी के पानी से और नुकसान हो सकता है। जीरकपुर में घग्गर का जलस्तर बढ़ा है। जिसके बाद पटियाला में अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन से हो रही बारिश के बाद जालंधर व लुधियाना जिलों के कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर चुका है। अमृतसर के अजनाला में भी रावी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अमृतसर के घोनेवाला में धुस्सी बांध टूटने से आसपास का 15 किलोमीटर का इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है। अजनाला कस्बे तक पानी पहुँचने के कारण प्रशासन अलर्ट पर है। अमृतसर एयरपोर्ट से अजनाला की दूरी केवल 10 किलोमीटर है। राहत कार्यों के लिए सरकार और एनडीआरएफ की 11 टीमें सक्रिय हैं। पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में सेना भी राहत कार्यों में लगी हुई है। एनडीआरएफ की बटालियन 7 की टीम ने अमृतसर में एक युवक को बाढ़ के पानी से बचाया। एक अन्य जिले में एक बुजुर्ग महिला को बचाकर उनका इलाज किया गया। अमृतसर के अजनाला में पंजाब सिंग और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ट्रैक्टर पर बैठकर गांव नानकपुरा पहुंची और लोगों को राशन व जानवरों का चारा दिया। बॉलीवुड एक्टर संजय दत ने भी पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई। पंजाब में बाढ़ के हालात 3 तस्वीरें.. अब तक की बड़ी घटनाएं- पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग को देखें
पंजाब में आज बारिश का रेड अलर्ट:9 जिले बाढ़ से प्रभावित; घग्गर का जलसतर बढ़ा, जालंधर- लुधियाना की सड़कों पर भरा पानी
