मुरादाबाद में लड़कियों को बंधक बनाकर सेक्स रैकेट चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगी है। शुक्रवार रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हर्बल पार्क के पास हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिसकर्मी के हाथ में लग गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश विजय ठाकुर और अवनीश यादव के पैरों में गोली लग गई। गोली लगते ही दोनों गिर पड़े, जबकि गैंग का मास्टरमाइंड फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने दोनों बदमाशों विजय, अवनीश और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्हें देखकर दोनों आरोपी कान पकड़कर माफी मांगने लगे। कहने लगे…जान बख्श दो, जीवन में ऐसा गंदा काम कभी नहीं करेंगे, बेशक भीख मांग लेंगे। जानिए पूरा मामला
19 अगस्त को जम्मू से हावड़ा जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस के एसी कोच में तीन लड़कियां यात्रा कर रही थीं। टीटीई ने टिकट चेक किया तो उनके पास टिकट नहीं थे। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे मुरादाबाद के कांशीराम नगर में तीन महीने से बंधक थीं और किसी तरह वहां से भाग निकली हैं। टीटीई ने लड़कियों की पूरी बात सुनी। इसके बाद तीनों को मुरादाबाद स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया गया, जहां से उन्हें बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंपा गया। तीन में से दो लड़कियां यूपी के अमरोहा और बस्ती की रहने वाली थीं, जबकि एक लड़की बिहार की रहने वाली थी। बाल कल्याण समिति ने तीनों लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कराया। इसके बाद वन स्टॉप सेंटर में उनकी काउंसिलिंग की गई। इस दौरान लड़कियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। लड़कियों ने वन स्टॉप सेंटर में बताया- हम तीनों को अलग-अलग दिन मुरादाबाद के कांशीराम नगर लाया गया। सोमवार की रात किसी तरह वहां से निकल पाईं। ट्रेन में सवार होकर सहारनपुर पहुंच गईं। मंगलवार सुबह वहां से जम्मू-तवी–कोलकाता एक्सप्रेस में सवार हो गईं। गाजियाबाद पहुंची तो टीटीई जितेंद्र सिंह टिकट चेक करने आए। हमारे पास टिकट नहीं थे। पूछताछ में हमने पूरी बात बता दी। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अमित कौशल की शिकायत पर पुलिस ने सचिन, पिंकी, मुकेश ठाकुर और अवनीश के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने पांच टीमों का गठन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। —————- इस एनकाउंटर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- मुरादाबाद में बंधकर बनाकर देह व्यापार करते:पुलिस ने छापा मारा, महिला और 2 युवक गिरफ्तार मुरादाबाद पुलिस ने कांशीराम नगर में छापा मारा। इस दौरान एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो युवकों और एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
सेक्स रैकेट चलाने वाले दो बदमाशों का एनकाउंटर:पैर में गोली लगी, मुरादाबाद SSP से कान पकड़कर बोले- गंदा काम अब नहीं करेंगे
