एक भारतीय समेत तीन नेपाली नागरिक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

एक भारतीय समेत तीन नेपाली नागरिक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

एक भारतीय समेत तीन नेपाली नागरिक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, 29 जनवरी (हि.स.)। गौरीफंटा थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक भारतीय समेत तीन नेपाली नागरिकों को ब्राउन शुगर व नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।

एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 28 जनवरी की रात गौरीफंटा थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरियापारा से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

उनकी पहचान आजाद सिंह पुत्र नारद सिंह राना निवासी सरियापारा थाना गौरीफंटा जनपद खीरी, दाताराम राना पुत्र भज्जी राना निवासी वार्ड नंबर सात मनेहरा धनगढी जिला कैलाली, राज चौधरी पुत्र कृष्ण बहादुर चौधरी निवासी वार्ड नंबर एक गोदावरी पालिका अतरिया जिला कैलाली, दीपेन्द्र चौधरी पुत्र व्रतराज चौधरी निवासी वार्ड नंबर एक गोदावरी पालिका अतरिया जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई है। इनके पास से 8.260 मिलीग्राम ब्राउन शुगर, 7710 नेपाली रुपये, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने इन्हें सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *