दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने त्योहारी मौसम जैसे दुर्गापूजा, दीवाली और छठ को देखते हुए टाटानगर से होकर सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अप-डाउन दोनों ओर से 10 फेरा लगाएगी। रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक, 08611 सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल 22 सितंबर से 24 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसी तरह से 08612 अजमेर -सांतारागाछी पूजा स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। टाटानगर रात 10.50 बजे पहुंचेगी, रात 11 बजे खुलेगी 08611 सांतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल सांतरागाछी से सोमवार को रात 7 बजे खुलेगी जो कि टाटानगर रात 10.50 बजे पहुंचेगी, रात 11 बजे खुलेगी। वहीं, अजमेर बुधवार को दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल गुरुवार को रात 11.40 बजे अजमेर से खुलेगी जो कि टाटानगर शनिवार को दिन के 11.32 बजे पहुंचेगी, यहां से सांतरागाछी शाम 4 बजे पहुंचेगी।
सांतरागाछी-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन टाटानगर होकर चलेगी:10 फेरे लगाएगी, 22 सितंबर से 24 नवंबर के बीच हर सोमवार को चलेगी सांतरागाछी से
