चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और सीआईबी की टीम को संयुक्त अभियान के दौरान सफलता मिली है। प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर एक लावारिस बैग से 13,680 रुपए की विदेशी शराब बरामद की गई है। मंगलवार शाम को आरपीएफ और सीआईबी की टीम स्टेशन क्षेत्र में गश्त कर रही थी। टीम को प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर शिव प्रसाद कैटरिंग स्टॉल के पास एक संदिग्ध बैग दिखा। पुलिस ने बैग के मालिक की तलाश की। करीब 20 मिनट तक कोई दावेदार नहीं आया। जांच में बैग से 44 टेट्रा पैक मिले। इनकी कीमत 5,720 रुपए है। व्हिस्की की 10 बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत 7,960 रुपए है। यह कार्रवाई रात 10:35 से 11:20 बजे के बीच की गई।
चित्तरंजन स्टेशन पर शराब बरामद:प्लेटफॉर्म पर मिली 13 हजार की विदेशी शराब, बैग में रखीं थीं बोतलें
