धनबाद में 79वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया गया। उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया। स्टेडियम में तिरंगा फहराने के बाद डीसी ने एसएसपी प्रभात कुमार के साथ परेड की सलामी ली। समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, जैप-3, जिला सशस्त्र बल, गृहरक्षक वाहिनी, ग्रामीण पुलिस, एनसीसी और भारतीय स्काउट एंड गाइड की 11 प्लाटून ने हिस्सा लिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झरिया की छात्राओं ने बैंड प्रस्तुति दी। डीसी ने अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में चयनित लोगों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह में जिले के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
धनबाद में डीसी आदित्य रंजन ने किया ध्वजारोहण:रणधीर वर्मा स्टेडियम में 11 प्लाटून की परेड, KGBV छात्राओं ने दी बैंड प्रस्तुति
