यातायात व्यवस्था को लेकर कमिश्नर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पार्किंग को लेकर अभियान शुरू किया गया है। बैठक में सड़कों पर गाड़ियां पार्क करने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने भवनों में पार्किंग चेक करने का निर्देश दिया था। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) उपाध्यक्ष के निर्देश पर तीन टीमों ने तीन रूटों पर 39 भवनों की जांच की। बेसमेंट में जहां पार्किंग होनी चाहएि, अधिकतर भवनों में रेस्टोरेंट, जिम, पैथोलाजी लैब संचालित पाए गए। 22 भवन मालिकों को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।
अधिकतर भवन मालिकों ने जो मानचित्र पास कराया है, उसमें बेसमेंट में पार्किंग का उल्लेख किया गया है। लेकिन अधिक लाभ कमाने के चक्कर में पार्किंग की जगह व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं। जिसका नतीजा है कि पार्किंग सड़क पर हो रही है और राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। लंबा जाम लग रहा है। इन मार्गों पर हुई जांच
GDA की टीम ने असुरन चौक से मेडिकल कालेज रोड, असुरन चौक से पिपराइच रोड और पैडलेगंज से फिराक गोरखपुर चौक तक पार्किंग व्यवस्था की जांच की। सभी भवन मालिकों से नक्शे मांगे गए। 22 भवनों में नक्शे के विपरीत बेसमेंट का उपयोग किया जा रहा था। इस पर टीम ने नाराजगी जताई और ऐसे भवन मालिकों को नोटिस दिया जाएगा। इन भवनों में क्लीनिक, ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरेंट, जिम, लैब, गोदाम और मेडिकल स्टोर संचालित होते पाए गए हैं। GDA ने भवन मालिकों को बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां बंद कराकर पार्किंग शुरू कराने को कहा है। GDA की तीन टीमों ने की जांच
प्राधिकरण की सहायक अभियंता ज्योति राय के नेतृतव में टीम ने असुरन से राप्तीनगर के बीच जांच की। यहां 19 भवनों को चेक किया गया। इसमें से 9 के पास पार्किंग की सुविधा थी। 10 भवनों की पार्किंग में कोई और व्यावसायिक गतिविधि संचालित हो रही थी। कुछ भवन मालिक मानचित्र भी नहीं दिखा सके। इन्हें नोटिस दिया जा रहा है। पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौराहा तक सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में 14 भवनों की जांच की गई। इसमें से 7 को नोटिस दिया जा रहा है। सहायक अभियंता संजीव तिवारी के नेतृत्व में टीम ने असुरन से पिपराइच मार्ग पर 6 व्यावसायिक भवनों का निरीक्षण किया। कहीं पार्किंग नहीं मिली। सड़कों पर गाड़ियां पार्क दिखीं। सभी भवन मालिकों को नोटिस दिया जा रहा है।
पहले भी चल चुका है अभियान लेकिन नहीं पड़ता फर्क
GDA की ओर से पहले भी अभियान चलाया गया था। होटल कोर्टयार्ड बाय मैरिएट के बगल में स्थित भवन के बेसमेंट में रेस्टोरेंट संचालित होता है। प्राधिकरण की टीम ने कई बार नक्शा मांगा और न मिलने पर वहां रेस्टोरेंट का संचालन रोकने को कहा था लेकिन उसका पालन नहीं हुआ। इसी तरह कसया रोड पर भी बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां जस की तस संचालित हो रही हैं।
अब जानिए प्राधिकरण क्या कहता है
प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि GDA की तीन टीमों ने तीन अलग-अलग मार्गों पर जांच की है। कई भवनों के बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होती पायी गई हैं। ऐसे भवन मालिकों को नोटिस दिया जाएगा। यह अभियान जारी रहेगा। सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जहां गाड़ी खड़ी करनी थी, वहां चला रहे रेस्टोरेंट, जिम:GDA ने पार्किंग को लेकर चलाया अभियान; 22 भवन मालिकों को जारी होगा नोटिस
